
पानी चोरी के मामले में पूर्व नगरसेविका के बेटे समेत 8 पर मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 27, 2025
- 237 views
भिवंडी। भिवंडी शहर में जल आपूर्ति विभाग की सतर्कता से पानी चोरी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। इस मामले में चार बिल्डरों समेत भिवंडी महानगरपालिका की पूर्व नगरसेविका के बेटे और तीन प्लंबरों के खिलाफ शांतिनगर पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार, पालिका के जलपुरवठा अभियंता संदीप पटनावर को रावजी नगर स्थित एक निर्माणाधीन अवैध इमारत में बड़े पैमाने पर पानी चोरी की शिकायत मिली थी। उन्होंने तुरंत उप अभियंता उद्धव गावडे को जांच का निर्देश दिया। गावडे ने जलपुरवठा विभाग के उड़ान दस्ते के प्रमुख विराज भोईर के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। जांच में सामने आया कि जमीन मालिक व बिल्डर नवाब अली मेहदी हसन, शाहिद कमरूद्दीन सिद्दीकी, अनिस सिद्दीकी, रफिक सिद्दीकी और उनके साथ दानिश अंसारी नामक युवक व तीन प्लंबर—अकील, जमशेद और पापा—ने सड़क खुदाई कर दो इंच की पाइप लाइन अवैध रूप से बिछाई थी। इस पाइपलाइन को सीधे नगरपालिका की मुख्य जल आपूर्ति से जोड़ा गया था, जिससे निजी जलापूर्ति की जा रही थी।प्राथमिक अनुमान के अनुसार, इस पानी चोरी से महानगरपालिका को करीब 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। उड़ान दस्ते के प्रमुख विराज भोईर द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि आरोपियों ने बिना किसी अनुमति के नगर पालिका की पाइपलाइन से अवैध कनेक्शन जोड़ा। स्थिति की गंभीरता तब और बढ़ गई जब पालिका अधिकारियों को अवैध जल आपूर्ति रोकने का प्रयास करने पर धमकियों का सामना करना पड़ा। जल जैसी आवश्यक सेवा में चोरी और कर्मचारियों को डराने-धमकाने की घटनाओं को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है।शांतिनगर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत आठों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
रिपोर्टर