थानेदार की बद्तमीजी और थाने में मिली शराब का बोतल तेज प्रताप ने CM नीतीश को लिखा पत्र

बिहार से संवाददाता लालु कुमार की रिपोर्ट 

पटनाः आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव गुरुवार को जनता की समस्याओं को सुन रहे थे. इसी दौरान एक महिला अपनी समस्या लेकर तेज प्रताप के पास पहुंची, जिसके बाद महिला की मदद करने के लिए तेज प्रताप ने थाने में फोन लगाकर थानेदार से बात की, लेकिन उनके साथ बदतमीजी की गई.तेज प्रताप यादव ने कहा कि उन्होंने जब थानेदार से कहा कि वे तेज प्रताप यादव बोल रहे हैं तो थानेदार ने पहचानने से इनकार कर दिया और बदतमीजी करने लगा. थानेदार से बात करने के बाद तेज प्रताप यादव आग बबूला हो गए जिसके बाद समर्थकों के साथ थाना पहुंच गए और धरने पर बैठ गए.इस दौरान थाने में शराब देखकर तेज प्रताप यादव ने सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखा और थानेदार को निलंबित करने की मांग की है. मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र में तेज प्रताप यादव ने कहा कि जनता दरबार में आई महिला की मदद करने के लिए जब वे फुलवारीशरीफ के थानेदार से बात की तो उनके साथ बदतमीजी की गई.जव वे थाने पहुंचे तो थाना प्रभारी के कक्ष में शराब की बोतलें थीं. ऐसा प्रतीत हो रहा था कि थाना प्रभारी नशे की हालत में है. उन्होंने अनुरोध करते हुए कहा कि दुर्व्यवहार करने वाले थानेदार पर तुरंत कार्रवाई की जाए और उसको निलंबित किया जाए.वहीं, दूसरी ओर थाने में तेज प्रताप यादव ने नीतीश कुमार पर भी हमला बोला. तेज प्रताप यादव ने कहा कि जब बिहार में शराबबंदी है तो थाने में शराब कैसे पहुंची. इसकी जांच होनी चाहिए. थानेदार थाने में ही शराब पीता है. थानेदार के डीएनए की भी जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर वो नीतीश कुमार से मिलेंगे.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट