जिला उद्योग केंद्र रोहतास द्वारा PMEGP/PMFME में 41 आवेदनों का नव-सृजन

रोहतास ।जिला उद्योग केंद्र रोहतास के सभागार में PMEGP एवं PMFME के आवेदन सृजन हेतु विशेष कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प में बड़ी संख्या में आवेदक पहुँचे और योजना के बारे में जानकारी प्राप्त की। आज के कैम्प में PMFME योजनान्तर्गत 21 एवं PMEGP से 20 आवेदनों का सृजन हुआ। यह विशेष कैम्प तीन दिवसीय अंतिम दिन 09/07/25 को भी जारी रहेगा। ज्ञातव्य हो कि वितीय वर्ष 2025-26 में PMEGP योजना में कुल 212 तथा PMFME में 340 भौतिक लक्ष्य निर्धारित है। कैम्प में उक्त नवसृजन आवेदन को शीघ्र बैंक भेजकर इन्हें स्वीकृति /भुगतान की जाएगी।

 उपरोक्त योजना से संबंधित अधिक जानकारी हेतु निम्न नंबर पर संपर्क कर सकते हैं:-

* सासाराम व डेहरी प्रखंड के डी0आर0पी अरीन कुमार - 8486162890

* सासाराम, कोचस व करगहर प्रखंड के डी0आर0पी प्रिंस कुमार - 6205879079

* नोखा, संझौली, नासरीगंज, राजपुर व डेहरी प्रखंड के डी0आर0पी गौरव कुमार / राज कुमार - 7668688305 / 6201344301

* बिक्रमगंज, दावथ, सूर्यपुरा व काराकाट प्रखंड के डी0आर0पी ममता कुमार राय - 9122736538

* सासाराम, डेहरी, तिलौथू, अकोढ़ीगोला, नौहट्टा व रोहतास प्रखंड के डी0आर0पी अजय कुमार चौधरी- 6205491476

* शिवसागर, चेनारी व करगहर प्रखंड के डी0आर0पी जय प्रकाश सोनी - 9801100802

* कोचस, दिनारा व करगहर के डी0आर0पी अरुण कुमार - 8271003305

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट