
टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 14, 2025
- 177 views
भिवंडी। भिवंडी-निजामपुर शहर महानगरपालिका अंतर्गत मंगल भवन, कामतघर के नागरी आरोग्य केंद्र में टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत एक विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर कामतघर नागरी आरोग्य केंद्र और इंडियन वुमन एंड चिल्ड्रन फाउंडेशन, भिवंडी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था।शिविर में टीबी से प्रभावित या जोखिम में रहने वाले नागरिकों की जांच की गई। इनमें पिछले पांच वर्षों में टीबी से ग्रसित व्यक्ति, टीबी मरीजों के संपर्क में रहने वाले लोग, 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक, बॉडी मास इंडेक्स (BMI) 18 किलोग्राम/मीटर² से कम वाले व्यक्ति, सिगरेट या बीड़ी पीने वाले, और मधुमेह से ग्रसित लोग शामिल थे।यह कार्यक्रम भिवंडी-निजामपुर शहर महानगरपालिका के प्रशासक एवं आयुक्त अनमोल सागर (भा.प्र.से.) और मुख्य वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संदीप गाडेकर के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर भिवंडी मनपा की शहर क्षयरोग अधिकारी डॉ. बुशरा सैयद ने टीबी रोग के लक्षण, उपचार और सावधानियों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में इंडियन वुमन एंड चिल्ड्रन फाउंडेशन के संचालक प्रभाकर जाधव, ‘आपला दवाखाना’ की डॉ. रवीना आरेकर, टीबी विभाग के जिला समन्वयक अनिल गुप्ता, STLS मोबीन शेख, कामतघर नागरी आरोग्य केंद्र के कर्मचारी, आशा कार्यकर्ता, समाजसेवक और स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्टर