दहेज के लालच में विवाहिता को पीटा

धमकाया और मानसिक रूप से किया प्रताड़ित

भिवंडी में महिला ने ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप, पुलिस ने केस दर्ज किया‌


भिवंडी। शहर में एक बार फिर दहेज प्रथा की काली परछाईं सामने आई है। एक विवाहिता ने अपने ही ससुराल वालों पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। मामला भिवंडी के वाजा मोहल्ला क्षेत्र का है, जहां पीड़िता खुशबू रियाज मोमिन (उम्र 26 वर्ष) ने अपने पति और ससुराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ भिवंडी शहर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। पीड़िता का आरोप है कि उसका पति रैय्यान रियाज मोमिन, सलमान मोमिन,नाहीद सलमान मोमिन, अल्वीना‌ अख्तर मोमिन और सुमाना मोमिन ने मिलकर उसे दहेज के लिए परेशान किया। जब वह उनकी मांगें पूरी नहीं कर पाई, तो उसे शारीरिक रूप से पीटा गया और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। महिला ने यह भी बताया कि इन सभी आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी तक दी। घटना 2 अक्टूबर 2024 से 7 जुलाई 2025 के बीच बताई जा रही है, जब पीड़िता ससुराल में रह रही थी। इस दौरान उसे लगातार अपमानित किया गया और हिंसा का शिकार बनना पड़ा। पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद से ही दहेज की मांगें शुरू हो गई थीं, जो समय के साथ हिंसा में बदल गईं। शिकायत के आधार पर शहर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 85,115(2),352,351(2) और दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3 व 4 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। महिला पुलिस अधिकारी जयश्री अन्नवणे मामले की जांच कर रही है। इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि समाज में दहेज जैसी कुप्रथा आखिर कब समाप्त होगी। एक ओर जहां महिला सशक्तिकरण की बातें हो रही हैं, वहीं दूसरी ओर आज भी कई महिलाएं अपने ही घर में प्रताड़ना का शिकार बन रही हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट