न्हावीपाडा के हुक्का पार्लर पर पुलिस की छापा

दूसरे दिन भी तीन युवक गिरफ्तार, सामग्री जब्त

शहर में एक दर्जन से अधिक अवैध हुक्का पार्लर संचालित, पुलिस की रडार पर कई ठिकाने

भिवंडी। शांतीनगर पुलिस ने न्हावीपाडा इलाके के मुनीर अपार्टमेंट, तल मंजिल स्थित एक गाले में अवैध रूप से संचालित हुक्का पार्लर पर छापा मारते हुए एक और अवैध हुक्का अड्डे का भंडाफोड़ किया है, जहां कुछ स्कूली छात्र गुपचुप तरीके से हुक्का का सेवन कर रहे थे। पुलिस ने मौके से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनमें समीर अकरम अंसारी (22), कहाब मिस्टर अंसारी (21) और आसिफ असलम अंसारी ( 22) शामिल है। सभी युवक शिक्षण ग्रहण कर रहे थे।शांतीनगर पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर 14 जुलाई की रात करीब 11.45 बजे छापा मारा गया। हुक्का पार्लर से करीब 3,820 रुपये मूल्य की हुक्का सामग्री, फ्लेवर व अन्य तंबाकूजन्य पदार्थ जब्त किए गए। तीनों आरोपियों के खिलाफ सिगरेट व अन्य तंबाकूजन्य उत्पाद अधिनियम 2018 की धारा 4(अ), 21(अ) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इससे एक दिन पहले ही पुलिस ने कासिम कंपाउंड स्थित कब्रिस्तान के पास एक हुक्का पार्लर पर छापा मारकर पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। लगातार हो रही छापेमारी से अवैध हुक्का पार्लर संचालकों में हड़कंप मच गया है। सूत्रों के अनुसार भिवंडी शहर में इस वक्त एक दर्जन से अधिक अवैध हुक्का पार्लर गुपचुप तरीके से संचालित हो रहे हैं, जिनमें कई पार्लर रिहायशी इमारतों, अपार्टमेंट्स और दुकानों की आड़ में चलाए जा रहे है।शहर में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने इन अड्डों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है।स्थानीय नागरिकों ने इन कार्रवाइयों का स्वागत किया है और प्रशासन से मांग की है कि शहर को नशे के जाल से मुक्त करने के लिए ऐसे अवैध अड्डों पर कड़ी निगरानी रखी जाए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट