महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र रोहतास की अध्यक्षता में सभी बैंक के पदाधिकारीयों के साथ बैठक सम्पन्न


रोहतास। मंगलवार को महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र रोहतास की अध्यक्षता में सभी बैंक के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक आहूत की गई जिसमें पीएमईजीपी, पीएमईएमई एवं पीएम विश्वकर्मा योजना के अधतन  प्रगति की समीक्षा की गई है। समीक्षा के क्रम महाप्रबंधक महोदय द्वारा सभी बैंको को सपष्ट निर्देश दिया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में पीएमईजीपी योजनार्न्तगत कुल 249 लाभुको का ऋण स्वीकृत हुआ है !  किन्तु भुगतान की संख्या 183 है। लगभग 66 लाभुको को ऋण भुगतान हेतु लंबित है। इसी प्रकार पीएमएफएमई मे 2024-25 मे 322 लाभुको को ऋण स्वीकृत हुआ । जिनमें कुल 183 लाभुको का भुगतान हुआ । शेष 139 स्वीकृत आवेदन भुगतान हेतु लंबित है। ज्ञातव्य हो कि दिनांक 18/07/25 को माननीय प्रधानमंत्री  मोतिहारी तथा माह जुलाई में पूर्णिया का दौरा है। पूर्णिया आगमन के क्रम मे माननीय प्रधानमंत्री द्वारा उद्योग के क्षेत्र में ही विशेष समीक्षा किया जाना है।

अतः महाप्रबंधक द्वारा सभी बैंको को निर्देश दिया गया है कि वे 02 दिनों के अंदर लंबित आवेद‌नो को भुगतान करना सुनिश्चित करे। बैठक में सभी बैंक कॉर्डिनेटर को जानकारी दी गयी कि दिनांक 21/07/25 को जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिला के सभी मीलरो के साथ बैठक रखी गई है। जिसमे सरकार द्वारा मीलरों को विभिन्न योजनाओ के माध्यम से आर्थिक लाभ दिया जाना है जिससे जिला के लगभग 500 मीलरो का समुचित विकास हो और अधिकाधिक संख्या में रोजगार का सृजन हो सके।

उपरोक्त योजना से संबंधित अधिक जानकारी हेतु निम्न नंबर पर संपर्क कर सकते हैं:- सासाराम व डेहरी प्रखंड के डी0आर0पी अरीन कुमार - 8486162890 सासाराम, कोचस व करगहर प्रखंड के डी0आर0पी प्रिंस कुमार - 6205879079 नोखा, संझौली, नासरीगंज, राजपुर व डेहरी प्रखंड के डी0आर0पी गौरव कुमार / राज कुमार - 7668688305 / 6201344301 बिक्रमगंज, दावथ, सूर्यपुरा व काराकाट प्रखंड के डी0आर0पी ममता कुमार राय - 9122736538 सासाराम, डेहरी, तिलौथू, अकोढ़ीगोला, नौहट्टा व रोहतास प्रखंड के डी0आर0पी अजय कुमार चौधरी- 6205491476 शिवसागर, चेनारी व करगहर प्रखंड के डी0आर0पी जय प्रकाश सोनी - 980110080

 कोचस, दिनारा व करगहर के डी0आर0पी अरुण कुमार  - 8271003305

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट