युवती से पैसों की मांग, फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी आरोपी गिरफ्तार

भिवंडी। भिवंडी के शांतिनगर थाना क्षेत्र में एक युवती को ब्लैकमेल कर पैसे वसूलने की कोशिश का मामला सामने आया है। आरोपी ने न सिर्फ पीड़िता से पैसों की मांग की, बल्कि उसके फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, जबकि आरोपी को युवती से पैसा लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार भी किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 18 वर्षीय पीड़िता को 13 जुलाई को शाम करीब 7 बजे जब वह घर पर थी, तभी आरोपी हाशर मोहम्मद इश्तियाक अली अंसारी नामक व्यक्ति ने उससे संपर्क कर धमकी दी। पुलिस शिकायत में पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने कहा, "तू मला पैसे दे नाहीतर तुला सोडणार नाही," यानी पैसे नहीं दिए तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इतना ही नहीं, आरोपी ने पीड़िता की निजी फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी, जिससे वह डर गई और तुरंत पुलिस से शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी अंसारी को युवती से पैसों का बैंग लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार भारतीय न्याय संहिता की धारा 308 (3) और 351 (2) के तहत मामला दर्ज किया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक आव्हाड कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट