
कल्याण रोड पर मेट्रो और सड़क चौड़ीकरण के नाम पर अन्याय व्यापारियों-निवासियों में आक्रोश
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 20, 2025
- 90 views
भिवंडी। भिवंडी- निजामपुर शहर महानगरपालिका द्वारा प्रस्तावित मेट्रो परियोजना और प्रारूप विकास आराखड़ा के नाम पर कल्याण रोड से टेमघर तक सड़क चौड़ीकरण की योजना को लेकर स्थानीय व्यापारियों और निवासियों में भारी रोष है। शहर के नगीना मैरिज हॉल, कल्याण रोड पर आयोजित चिंतन बैठक में सभी प्रभावित नागरिकों ने संविधानिक मार्ग से संघर्ष का संकल्प लिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार,महानगरपालिका आयुक्त द्वारा कल्याण रोड के दोनों ओर 6-6 मीटर की मार्किंग कर 15 दिनों के भीतर संपत्तियों को निष्कासित करने का आदेश जारी किया गया है। इससे हजारों नागरिकों के बेघर और बेरोजगार होने का खतरा उत्पन्न हो गया है। स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि इस कार्रवाई से न केवल उनकी आजीविका प्रभावित होगी, बल्कि क्षेत्र के पांच मंदिर, दो मस्जिद, दो दरगाह, एक कब्रिस्तान और डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक जैसे धार्मिक एवं सांस्कृतिक स्थलों को भी नुकसान पहुंचेगा,संघर्ष समिति का कहना है कि राज्य सरकार, विशेष रूप से उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा मेट्रो को भूमिगत करने का निर्णय पहले ही लिया जा चुका है, फिर भी महानगरपालिका द्वारा इस प्रकार की जबरन निष्कासन कार्रवाई किसी साजिश से कम नहीं है। बैठक में संघर्ष समिति के अध्यक्ष शादाब उस्मानी, महासचिव राम लाहारे, पूर्व नगरसेवक दिन मोहम्मद खान, महमूद मोमिन, तस्लीम शेख, सुधाकर आंचन, जब्बार शेख, राकेश पाल, यूसुफ शोलापुरकर और नईम खान सहित क्षेत्र के सभी धार्मिक स्थलों के विश्वस्त उपस्थित रहे। व्यापारियों और निवासियों ने आरोप लगाया कि पूर्व में जब विकास आराखड़ा बनाया गया था, तब उन्होंने विकास के हित में अपनी संपत्तियों और धार्मिक स्थलों का बलिदान दिया, लेकिन अब तक कोई मुआवजा नहीं मिला। ऐसे में फिर से बलिदान मांगना सरासर अन्याय है। संघर्ष समिति ने सरकार से मांग की है कि भिवंडी से बाहर जाने वाले सभी वैकल्पिक मार्गों का कार्य तत्काल शुरू किया जाए और भिवंडी रिंग रोड का निर्माण शीघ्र पूरा किया जाए, जिससे केवल कल्याण रोड पर ट्रैफिक का दबाव न रहे। बैठक में निर्णय लिया गया कि न्याय के लिए मैदान से लेकर विधानसभा और आवश्यकता पड़ने पर न्यायालय का भी रुख किया जाएगा, लेकिन अन्याय को किसी भी स्थिति में सहन नहीं किया जाएगा।
रिपोर्टर