गुप्तेश्वरनाथ मार्ग पर शराब बिक्री का वीडियो वायरल, एसपी ने किया औचक निरीक्षण


रोहतास। गुप्तेश्वरनाथ महादेव मंदिर जाने वाले रास्ते में एक नाबालिग द्वारा खुलेआम अंग्रेजी शराब बेचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही प्रशासन हरकत में आ गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक (एसपी) रौशन कुमार ने रविवार को खुद मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।


एसपी रौशन कुमार मांझर कुंड के आसपास पिकनिक मनाने पहुंचे लोगों की भीड़ का भी निरीक्षण किया और शरारती तत्वों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने चेतावनी दी कि गुप्तेश्वरनाथ मार्ग पर अवैध शराब बिक्री और अनुशासनहीनता किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


निरीक्षण के दौरान एसपी ने अन्य संवेदनशील स्थानों पर भी जाकर पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए और अवैध गतिविधियों पर त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए। उन्होंने आम लोगों से भी अपील की कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि क्षेत्र की शांति और धार्मिक वातावरण कायम रखा जा सके।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट