
बरसठी पुलिस ने अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- वेद प्रकाश शुक्ल, विशेष संवाददाता
- Jun 23, 2025
- 244 views
सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं के विरुद्ध की थी आपत्तिजनक पोस्ट
बरसठी (जौनपुर)। सोशल मीडिया पर हिन्दू देवी देवताओं के विरुद्ध आपत्तिजनक पोस्ट करनेवाले युवक को बरसठी पुलिस ने कार्यवाई करते हुए गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुचा दिया है ।
जानकारी के अनुसार, रूपेश गौतम पुत्र नन्हे गौतम निवासी घनापुर थाना बरसठी जौनपुर (उम्र 24 वर्ष) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर हिंदू देवी-देवताओं के विरुद्ध अभद्र एवं आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट की थी, जो वायरल हो गई। इस संबंध में आरोपी के विरुद्ध मु0अ0सं0 113/2025 धारा 299 बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से आरोपी रूपेश गौतम को धारा 170/126/135 बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं के कुशल निर्देशन में बरसठी थानाध्यक्ष राजेश यादव के नेतृत्व में उ0नि0 राम भवन यादव एवं हे0का0 हरीश यादव ने कार्यवाई को अंजाम दिया। बरसठी पुलिस ने आमजन से अपील की है कि सोशल मीडिया का उपयोग जिम्मेदारी से करें एवं समाज में सौहार्द बिगाड़ने वाली किसी भी गतिविधि में शामिल न हों। ऐसा करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्टर