
डीएपी खाद नहीं मिलने से किसान परेशान
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jul 21, 2025
- 28 views
संवाददाता श्याम सुंदर पाण्डेय की रिपोर्ट
दुर्गावती(कैमूर)-- इन दिनों किसानों को डीएपी की डाई खाद नहीं मिलने के कारण धान रोपाई के बाद खाद की कमी का सामना करना पड़ रहा है। सरकार के इस लापरवाह रवैए के कारण आए प्रत्येक वर्ष रोपनी और गेहूं की बुवाई के सीजन में किसानों को इन समस्याओं से जूझना पड़ता है फिर भी सरकार का ध्यान इस पर नहीं है। जिस अन्न को कर्मचारी नेता मंत्री से लेकर मजदूर तक खाने के काम में उपयोग लाते हैं उसके प्रति इस तरह की उदासीन रवैया कहां तक उचित है। जो सरकार अपने भोजन की हिफाजत नहीं कर सकती है वह जनता की क्या हिफाजत करेगी।
रिपोर्टर