कोनगांव में अवैध पान टपरी पर छापा। गुटखा जब्त, तीन साल से नजरअंदाज की जा रही शिकायतें आईं सामने

भिवंडी। कोनगांव परिसर में टाटा विद्युत वाहिनी के नीचे अवैध रूप से संचालित एक पान टपरी पर एफडी ए और कोनगांव पुलिस ने संयुक्त रूप से छापा मारते हुए वहां से प्रतिबंधित पान मसाला और गुटखा बरामद किया है। टपरी से कुल 4,206 रुपये मूल्य का प्रतिबंधित माल जब्त किया गया है। इस कार्रवाई के बाद स्थानीय रहिवासियों और हाउसिंग फेडरेशन ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है।पुलिस ने मौके से सानेबुल हमेदुल शेख को गिरफ्तार किया है। आरोपी सुनील म्हात्रे बिल्डिंग, मरियम कंपाउंड, ड्रीम कॉम्प्लेक्स, कोनगांव में पान शॉप चलाकर गुप्त रूप से प्रतिबंधित गुटखा बेच रहा था। छापेमारी 18 जुलाई को दोपहर लगभग साढ़े चार बजे की गई। जब्त माल में विभिन्न ब्रांडों के तंबाकू उत्पाद और पान मसाले शामिल हैं। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराएं 123,223, 274,275 तथा अन्न सुरक्षा मानक कायदा 2006 अंतर्गत विविध कलमों के तहत केस दर्ज किया  है।

तीन साल से चल रही है शिकायतें, कार्रवाई पहली बार ::::

ड्रीम कॉम्प्लेक्स फेडरेशन के चेयरमैन मलिक हुसैन ने बताया कि यह टपरी पिछले तीन वर्षों से अवैध रूप से टाटा विद्युत वाहिनी के नीचे चल रही है। फेडरेशन की ओर से कोनगांव ग्रामपंचायत, पुलिस स्टेशन और एमएमआरडीए को कई बार लिखित में शिकायतें दी गईं, परंतु कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। मलिक हुसैन ने कहा, यह टपरी सिर्फ बेकायदा नहीं है, बल्कि सार्वजनिक सुरक्षा के लिए भी खतरा बन चुकी थी। अब जब यहां से गुटखा भी बरामद हुआ है, तो हम प्रशासन से मांग करते हैं कि इसे तत्काल हटाया जाए। स्थानीय रहिवासियों ने भी इस कार्रवाई के बाद नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि अगर प्रशासन समय पर शिकायतों पर ध्यान देता, तो यह गुटखा बेचने का अड्डा इतने लंबे समय तक नहीं चलता। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कोनगांव पुलिस और स्थानीय प्रशासन इस अवैध टपरी को हटाने के लिए कोई ठोस कदम उठाते हैं या कार्रवाई केवल दिखावटी बनकर रह जाती है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट