खड़कपाड़ा पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार, 12.5 लाख रुपये का चोरी का माल बरामद

कल्याण : खड़कपाड़ा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में सक्रिय एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिलें और 14 महंगे मोबाइल फोन बरामद हुए हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 12.5 लाख रुपये आंकी गई है।

गत कुछ महीनों से परिमंडल 3 के अंतर्गत चोरी की घटनाओं में अचानक तेजी आ गई थी। दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी और मोबाइल स्नैचिंग की बढ़ती घटनाओं से नागरिकों में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया था। इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए परिमंडल 3 के पुलिस उपायुक्त अतुल झेंडे, सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणजी घेटे के मार्गदर्शन में तथा वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अमरनाथ वाघमोडे और अपराध शाखा निरीक्षक मारुति अंधाले के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत सहायक पुलिस निरीक्षक विजय गायकवाड और उनकी टीम ने लगातार तकनीकी विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज की जांच और मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर गाझी उर्फ टक्की लकीर हुसैन (उम्र 19) नामक शातिर चोर को धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद गाझी से की गई पूछताछ में उसने चोरी की कई घटनाओं को स्वीकार किया। पुलिस ने उसके पास से लगभग 5.52 लाख रुपये मूल्य की तीन मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जो भिवंडी तालुका, शीलडायघर, और खड़कपाड़ा पुलिस क्षेत्र से चुराई गई थीं। इसके अलावा, 7.25 लाख रुपये मूल्य के 14 मोबाइल फोन भी उसके पास से जब्त किए गए, जो उसने ठाणे, मुंबई, उल्हासनगर, अंबरनाथ और कल्याण से चुराए थे। पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि इन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में गाझी के दो अन्य साथी भी शामिल थे, जो फिलहाल फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट