शाहाबाद डीआईजी की सख्त समीक्षा अमझोर इंस्पेक्टर को सराहना


रोहतास।अपराध नियंत्रण और लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन को लेकर गुरुवार को शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी सत्य प्रकाश ने अपने कार्यालय में रोहतास जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ त्रैमासिक समीक्षा बैठक की। बैठक में अनुमंडल और सर्किल स्तर के अधिकारियों से उनके क्षेत्र में हाल में घटी घटनाओं, गिरफ्तारी की स्थिति, लंबित कांडों और अपराध नियंत्रण प्रयासों की बिंदुवार जानकारी ली गई।


इस समीक्षा में अमझोर सर्किल के इंस्पेक्टर सोहैल अंसारी का प्रदर्शन उत्कृष्ट पाया गया। उनके प्रभावी कार्य और त्वरित कार्रवाई के लिए डीआईजी द्वारा उन्हें सम्मानित भी किया गया। इसी तरह, डेहरी सर्किल के इंस्पेक्टर का कार्य भी सराहनीय श्रेणी में रहा।


हालांकि, बिक्रमगंज अनुमंडल की स्थिति अपेक्षाकृत कमजोर पाई गई। यहाँ लंबित मामलों की संख्या अधिक है और निष्पादन की गति धीमी है। डीआईजी ने इस पर गहरी चिंता जताते हुए पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जल्द से जल्द लंबित कांडों का निपटारा करें और कानून-व्यवस्था को सशक्त बनाएं।


डीआईजी सत्य प्रकाश ने यह भी स्पष्ट किया कि अपराध नियंत्रण में कोताही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जो अधिकारी बेहतर कार्य करेंगे, उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट