
मृतक के परिजन को मानवाधिकार आयोग के अनुरोध पर मिला चार लाख रुपए की मुआवजा राशि
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jul 25, 2025
- 80 views
कैमूर-- जिला के रामगढ़ बिजली विभाग की लापरवाही कहे या भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों की मनमानी। इनकी मनमानी के चलते निरीह लोगों की जान पर आफत आ गई है। जर्जर जार की चपेट में कब कौन आ जाय इसकी कोई ठिकाना नहीं। सूचना देने के बावजूद भी बिजली विभाग जर्जर तारों को ठीक करने में आना कानी कर रहा है, जिसके परिणाम स्वरूप निर्दोष लोगो की जाने जा रही है। वहीं रामगढ़ स्थित गोड़सरा हाईस्कूल के शौचालय में टूट कर गिरे हाइटेंशन तार की चपेट में आने से पच्चीस वर्षीय अशोक यादव पुत्र रामानंद यादव की दर्दनाक मौत हो गई थी। मृतक नुवाव थानाक्षेत्र केे बद्दा गांव का निवासी था।
घटना की शिकायत मानवाधिकार सी डब्लू ए के चेयरमैन योगेंद्र कुमार सिंह (योगी) ने आयोग में शिकायत भेजकर मृतक के परिजन को उचित मुआवजा का दिलाने का अनुरोध किया था।
आयोग ने मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के तहत प्रबंध निदेशक साउथ बिहार पॉवर डिस्ट्रिब्यूशन और पुलिस अधीक्षक कैमूर बिहार को रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था।
मामले में दिनांक 25/11/2025 को उप प्रबंध निदेशक साउथ बिहार पॉवर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लिमिटेड पटना ने अपने रिपोर्ट स्पष्ट किया कि मृतक पीड़ित को मुआवजा के रूप में 4,00,000/- रूपये (मात्र चार लाख) की अनुग्रह राशि स्वीकृत की गई है, और भुगतान और आरटीजीएस के माध्यम से पंजाब नेशनल बैंक, नुआंव में श्रीमती मनोरमा देवी के खाते में जमा कर दिया गया है।
रिपोर्टर