
पांच चोरी की बाइक बरामद, दो शातिर चोर गिरफ्तार
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jul 25, 2025
- 27 views
रोहतास। नासरीगंज थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए बाइक चोरी के गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने चोरी की पांच मोटरसाइकिलों के साथ दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कैमूर जिले के कसेर थाना क्षेत्र के रोहित राज और नासरीगंज थाना क्षेत्र के लाल अतमी निवासी प्रेम कुमार पासवान के रूप में हुई है।
एसपी रौशन कुमार ने बताया कि दोनों आरोपी लंबे समय से बाइक चोरी की घटनाओं में संलिप्त थे और विभिन्न इलाकों से गाड़ियों की चोरी कर रहे थे। बरामद की गई पांचों बाइक कैमूर और रोहतास जिलों से चोरी की गई थीं।
पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने कई खुलासे किए हैं, जिनके आधार पर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। इस कार्रवाई से इलाके में बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद है |
रिपोर्टर