देवीपुर प्रखंड की बेटी निशा यादव ने रचा कीर्तिमान, JPSC में 87वीं रैंक हासिल कर बनी अधिकार

झारखंड: देवघर ,जिले के देवीपुर प्रखंड स्थित गिधैया गांव की बेटी निशा यादव ने झारखंड लोक सेवा आयोग (खढरउ) की मुख्य परीक्षा में 87वीं रैंक प्राप्त कर पूरे जिले का मान बढ़ाया है। महज 25 वर्ष की उम्र में, और वह भी पहले ही प्रयास में, यह सफलता हासिल कर निशा ने यह सिद्ध कर दिया कि मजबूत इच्छाशक्ति, कठिन परिश्रम और समर्पण से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। निशा यादव एक साधारण किसान परिवार से आती हैं। उनके पिता राजेंद्र यादव खेती करते हैं और माता झरना यादव एक घरेलू महिला हैं। ग्रामीण परिवेश में सीमित संसाधनों के बीच पली-बढ़ी निशा ने जिस तरह से यह सफलता अर्जित की है, वह समाज के हर वर्ग, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों की बेटियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। निशा की इस उपलब्धि से न केवल उनका परिवार, बल्कि पूरा गिधैया गांव और देवीपुर प्रखंड गौरवांवित है। गांव में जश्न का माहौल है, और लोग मिठाइयां बांटकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। हर कोई इस होनहार बेटी को आशीर्वाद दे रहा है। निशा ने78 अपने मेहनत और लगन से यह संदेश दिया है कि अगर लक्ष्य स्पष्ट हो और संकल्प दृढ़ हो, तो कोई भी बाधा रास्ता नहीं रोक सकती। उनकी यह सफलता निश्चित ही उन हजारों युवाओं को प्रेरित करेगी, जो संघर्ष कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट