50 साल पुराना पेड़ गिरा, सड़क रही घंटों जाम

भिवंडी। भिवंडी मनपा मुख्यालय की पुरानी इमारत के बाहर स्थित एक लगभग 50 साल पुराना विशाल पेड़ बुधवार सुबह अचानक गिर गया। यह हादसा सुबह करीब 9 बजे हुआ, जिससे तीनबत्ती से मंडाई की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पूरी तरह अवरुद्ध हो गई।घटना की सूचना मिलते ही भिवंडी मनपा की आपातकालीन व्यवस्था टीम और उद्यान विभाग के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे। पालिका अधिकारी सार्किब खर्बे के नेतृत्व में पेड़ हटाने का कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया गया। लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सड़क को पूरी तरह से साफ कर दिया गया और यातायात बहाल किया गया।सार्किब खर्बे ने बताया कि यह पेड़ करीब पांच दशक पुराना था और मनपा की पुरानी इमारत की बाउंड्री वॉल के पास स्थित था। पेड़ गिरने की वजह का फिलहाल पता नहीं चल पाया है, लेकिन राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।स्थानीय नागरिकों ने पालिका प्रशासन की तत्परता की सराहना की और मांग की कि शहर में ऐसे पुराने और कमजोर पेड़ों की समय-समय पर जांच की जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट