
भिवंडी-निजामपुर मनपा की कर वसूली पर सख्ती
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 30, 2025
- 200 views
रणनीति तैयार, बड़े बकायेदारों पर नजर आयुक्त अनमोल सागर ने दिए कड़े निर्देश
भिवंडी। भिवंडी-निजामपुर शहर महानगरपालिका में संपत्ति कर वसूली को लेकर 29 जुलाई को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रशासक तथा आयुक्त अनमोल सागर ने महा सभागृह में की। बैठक में उपायुक्त (कर), सभी सहायक आयुक्त, कर निरीक्षक, वसूली लिपिक तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान संपत्ति कर वसूली की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की गई। आयुक्त सागर ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि जिन वसूली लिपिकों और कर्मचारियों का प्रदर्शन असंतोषजनक है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि चालू वित्तीय वर्ष में कर के ब्याज में किसी प्रकार की माफी योजना (अभय योजना) लागू नहीं की जाएगी। कर वसूली में तेजी लाने हेतु ठोस उपायों पर विचार-विमर्श किया गया। आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नागरिकों को समय पर कर भुगतान के लिए प्रेरित करने हेतु जनजागरूकता अभियान चलाया जाए। इसके साथ ही, बड़े बकायेदारों की सूची सार्वजनिक की जाए और उसे समाचार पत्रों एवं प्रमुख चौराहों पर बैनरों के माध्यम से प्रदर्शित किया जाए। आयुक्त ने संपत्ति कर बकाया वसूली की कार्रवाई को और तीव्र करने के निर्देश दिए तथा कर न भरने वाले संपत्तिधारकों की संपत्तियों को जब्त करने की मुहिम शीघ्र शुरू करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी और कर्मचारी पूरी निष्ठा से कार्य करें, जिससे महानगरपालिका की आय में वृद्धि हो सके। इस प्रकार की जानकारी उपायुक्त (कर) बालकृष्ण क्षीर सागर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।
रिपोर्टर