प्रसाद वितरण के दौरान हुई मारपीट में तीन धायल, प्राथमिक इलाज के बाद तीनों को भेजा गया जेल

संवाददाता श्याम सुंदर पाण्डेय की रिपोर्ट 

दुर्गावती(कैमूर)-- थाना क्षेत्र के खजुरा गांव में प्रसाद वितरण के दौरान उठे विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया और देखते ही देखते तीन लोग घायल हो गए। जिनका इलाज दुर्गावती के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया। इलाज के बाद दोनों पक्षों से घायल तीनों व्यक्तियों को दुर्गावती पुलिस ने जेल भेज दिया। इस संबंध में दोनों पक्षों से पांच-पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रसाद वितरण के दौरान दोनों पक्षों में पहले से ही गुरा गुर्री चल रही थी वह मारपीट में तब्दील हो गई और दोनों पक्षों  में तीन लोग घायल हो गए। पुलिस इस मामले में दोनों पक्षों से आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान में जुट गई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट