राजा हरपाल सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बगल खुली शराब की दुकान को बंद करने के लिए छात्रों का प्रदर्शन

वेद प्रकाश शुक्ल...

जौनपुर । राजा हरपाल सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिंगरामऊ के बगल सिंगरामऊ-गौरामाफी रोड पर चार दिन पूर्व खोली गयी अंग्रेजी शराब व बीयर की दुकान को लेकर छात्रों में जबरदस्त आक्रोश है। कोचिंग संचालकों में भी भारी आक्रोश व्याप्त है। दो दिन पहले छात्रों में पीजी कालेज के प्राचार्य डा. नरेंद्र कुमार सिंह को ज्ञापन देकर दुकान हटवाने की मांग किया था लेकिन कोई कार्रवाई न होने से शुक्रवार को आखिरकार छात्रों का गुस्सा फूट ही गया। 

दर्जनों की संख्या में छात्र लिखित तहरीर लेकर प्रभारी निरीक्षक विमल प्रकाश राय के पास पहुंच गये। एसएचओ ने अपना पल्ला झाड़ते हुए छात्रों को डीएम से मिलने की सलाह दे डाली। इतना सुनते ही छात्र आक्रोशित हो उठे और थाना परिसर में ही नारेबाजी करने लगे। छात्रों ने आरोप लगाया कि महा विद्यालय व कोचिंग सेंटर के बगल शराब व बियर की दुकान खोले जाने से छात्रों के पठन पाठन पर बुरा असर पड़ेगा वहीं छात्राओं को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। छात्रों के समर्थन में शराब की दुकान के विरोध में ग्रामीण भी उतर आये हैं। 

यह भी आरोप है कि शराब की दुकान के चलते विद्यालय के आस पास चार दिनों से अराजकतत्वों के साथ शोहदों की भीड़ जमा होने लगी है। इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक विमल प्रकाश राय ने कहा कि मामला हमारे स्तर का नहीं है। इसमें जो भी फैसला होगा वह डीएम के स्तर से ही होगा। इस अवसर पर डा. अशोक कुमार मौर्य,विजय सक्सेना, विमल विश्वमकर्मा, नीरज मिश्रा, दीपक श्रीवास्तव, महेंद्र मौर्या, सुरेंद्र यादव, अनिल यादव, अनिल मिश्र, आसाराम खरवार, देवेंद्र कुमार, श्रीकांत, बंटी सिंह, रामआसरे सरोज, पवन कुमार, श्रेयांश मिश्र सहित अन्य छात्र व ग्रामीण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट