बिजली के झटके से मजदूर की मौत दो ठेकेदार पर मामला दर्ज

भिवंडी। कल्याण-भिवंडी रोड़ के गोवेगांव इलाके में निर्माणाधीन इमारत में काम कर रहे एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 34 वर्षीय नारायण युगेश्वर कामत के रूप में हुई है, जो मूल रूप से मधेपुर, बिहार का निवासी था और कल्याण पश्चिम इलाके के बारावे गांव में रहता था।घटना 30 जुलाई की सुबह करीब साढ़े 9 बजे भिवंडी के गोवेगांव में घटित हुई है। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब नारायण कामत इमारत की कटावनी बिल्डिंग के पास काम कर रहा था। इस दौरान बगल से गुजर रही MSEB की इलेक्ट्रिक वायरिंग के संपर्क में आने से उसे जोरदार करंट लगा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई अनिल चौधरी उर्फ कामत ने ठेकेदार मनोज दिलीप पाटील और मुरली यादव के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि निर्माण स्थल पर आवश्यक सुरक्षा उपाय और सुविधाएं नहीं दी गई थीं। अनिल ने बताया कि यदि समय पर सुरक्षा के उपकरण और सावधानी बरती जाती, तो यह हादसा टाला जा सकता था। कोनगांव पुलिस ने गु.रजि.क्रमांक 416/2025, भारतीय न्याय संहिता की धारा 106(1) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है और इस मामले की जांच पोलीस उप निरीक्षक अनिल धुमसे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट