न्यायालय से वांछित वारण्टी अभियुक्त शौकत अली को बरसठी पुलिस ने किया गिरफ्तार

बरसठी, जौनपुर। बरसठी पुलिस की सीमा में वांछित चल रहे आरोपी को पुलिस ने उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया और उसे न्यायालय में हाजिर किया। 

जनपद जौनपुर में अपराध एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देशन में थाना बरसठी पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई। प्रभारी निरीक्षक बरसठी राजेश यादव के कुशल नेतृत्व में उपनिरीक्षक रामभवन यादव मय टीम के साथ न्यायालय एसीजेएम-IV जौनपुर से निर्गत गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) की तामील हेतु थाना बरसठी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 20/2022, वादिनी हसीना बनाम सलीम अंतर्गत धारा 128 सीआरपीसी में वांछित वारण्टी अभियुक्त शौकत अली पुत्र वाजिद अली निवासी ग्राम घनापुर, थाना बरसठी, जनपद जौनपुर, उम्र लगभग 64 वर्ष को उसके आवास से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए संबंधित न्यायालय जौनपुर में प्रस्तुत किया गया। गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक रामभवन यादव के साथ हे.का. हरीश यादव तथा हरिशंकर यादव थाना बरसठी शामिल रहे। पुलिस की इस कार्यवाही से क्षेत्र में कानून व्यवस्था के प्रति जनसामान्य में विश्वास और अधिक सुदृढ़ हुआ है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट