आलमपुर -चंद्रकैथी पथ की स्थिति बदतर


रोहतास ।जिले के आलमपुर-चंद्रकैथी सड़क की स्थिति बदतर। सड़क में बने गड्ढे में पानी भरने से गिरते-उठते राहगीर। सड़क की दयनीय स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए बसंतपुर गाँव निवासी तथा समाजसेवी रामपुकार पाण्डेय उर्फ मान बाबा ने बताया कि यह सड़क लगभग सात किलोमीटर लम्बी है, जो शिवसागर एवं चेनारी प्रखंड को जोड़ती है। यह सड़क ग्रामीण कार्य विभाग के जिम्मे है। मान बाबा ने बताया कि इस मार्ग से साईकिल पर सवार होकर विद्यालय आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी होती है। पता ही नहीं चल पाता है कि सड़क में गड्ढा है या फिर गड्ढा में सड़क है। इस मार्ग में साधुजी की मड़ई के पास नमूने के तौर पर भरे गड्ढे के पानी में धनरोपनी कर मान बाबा के साथ सन्नी मिश्र ने बिहार सरकार को चिढ़ाते हुए अविलम्ब इस सड़क को बनवाने हेतु ग्रामीण कार्य विभाग का भी ध्यान आकृष्ट करने का प्रयास किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट