गोदाम के कार्यालय से इलेक्ट्रॉनिक सामान व नकदी पर हाथ साफ

भिवंडी। भिवंडी तालुका के काल्हेर गांव स्थित एक कंपनी के ऑफिस में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर करीब 58 हजार रुपये नकद, मोबाइल फोन और कीमती इलेक्ट्रॉनिक सामान पर हाथ साफ कर दिया। इस मामले में नारपोली पुलिस स्टेशन में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

पुलिस के मुताबिक दिलीप अर्जुनदास मोटवाणी जो काल्हेर गांव स्थित वामा फॅब्रिक लिमिटेड कंपनी के मैनेजर पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि  2 अगस्त की रात 8 बजे से 3 अगस्त की सुबह 9:30 बजे के बीच चोरों ने कंपनी के दरवाजे का लॉक तोड़कर भीतर प्रवेश किया और वहां से नकद 58 हजार रुपये, मोबाइल फोन, 5 ग्राम वजन की सोने की अंगूठी चोरी की और 12 इलेक्ट्रॉनिक थंब मशीन को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया कि कंपनी को काफी आर्थिक नुकसान पहुंचाया गया है। चोरी की इस घटना की जानकारी कंपनी के प्रबंधक ने सुबह ऑफिस पहुंचने के बाद दी, जिसके तुरंत बाद पुलिस को सूचित किया गया। नारपोली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 305(अ),331(3)(4),324(4) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच  नारपोली पुलिस कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट