कोनगांव में अवैध हुक्का पार्लर पर छापा, दो आरोपी गिरफ्तार

भिवंडी। भिवंडी तालुका के कोनगांव क्षेत्र में पुलिस ने एक अवैध रूप से चल रहे हुक्का पार्लर पर छापा मारते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2018 के तहत की गई है।

कोनगांव पुलिस स्टेशन के पुलिस सिपाही उमेश रामचंद्र जाधव द्वारा दर्ज अपराध क्रमांक 420/2025 के अनुसार, 3 अगस्त की रात सवा दस बजे 'सु. पाटील हाउस फार्म', पिंपलस रोड,कोनगांव में स्थानीय पुलिस ने छापा मारा। मौके से पुलिस ने  हुक्कापॉट, पाइप, चिलीम और 2 रॉयल कंपनी के तंबाकू मिश्रित फ्लेवर जब्त किए, जिनका कुल वजन लगभग 50 ग्राम और कीमत 620 रूपये बताया जा रहा है।गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान स्नेहल उर्फ सोनू माणिक पाटील (25 ) और युवराज कैलास पाटील (22) के रूप में हुई है। दोनों पर बिना अनुमति के हुक्का पार्लर चलाने और उसमें तंबाकू मिश्रित फ्लेवर ग्राहकों को उपलब्ध कराने का आरोप है। पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई और मौके से प्राप्त वस्तुओं को पंचनामा कर जब्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ सिगरेट व अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2018 की धारा 4(क), 21(क) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस निरीक्षक अनिल धुमसे इस घटना की जांच के रहे हैं

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट