
युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 04, 2025
- 80 views
भिवंडी। शहर के धामणकर नाका क्षेत्र में 2 अगस्त की शाम एक 23 वर्षीय युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी अतीक मोहम्मद फारूख अंसारी ने पीड़ित युवक पर मानसिक और शारीरिक रूप से अत्याचार कर उसे आत्महत्या के लिए मजबूर किया। वराला देवी नगर के रहने वाले स्वप्नील कालिदास लोंढे ने शिकायत दर्ज कराई कि उसका भाई तुषार कालिदास लोंढे उर्फ तृशा केणे (23) मानसिक तनाव में था। तुषार की पहचान अतीक अंसारी से हुई थी, जो रिक्शा चालक के रूप में काम करता है और पक्की वाडी बाॅम्बे वाले की चाल, भिवंडी का निवासी है। शिकायत के अनुसार, अतीक ने तुषार को बार-बार शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, जिससे तुषार ने आत्महत्या का प्रयास किया। इस घटना के बाद भिवंडी पुलिस ने अतीक अंसारी को गिरफ्तार कर लिया और भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 108 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक शिवाजी पाटील के द्वारा किया जा रहा है।
रिपोर्टर