एटीएम से एक लाख रुपये की ठगी, तीन संदिग्धों पर मामला दर्ज

भिवंडी। शहर के धामणकर नाका स्थित यूनियन बैंक के एटीएम से तीन अज्ञात व्यक्तियों ने एक बुजुर्ग व्यापारी से एक लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। इस मामले में नारपोली पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4),3(5) के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक कांदिवली (पश्चिम) मुंबी के रहने वाले महेंद्र मन्सुक लाल उनडकट ने 29 जुलाई की शाम लगभग 5 बजे शहर के धामणकर नाका के पास स्थित यूनियन बैंक के एटीएम में पैसे निकालने पहुंचे थे। तभी तीन अज्ञात युवक उनके पास आए और मदद के बहाने बातचीत में उलझाकर उनका एटीएम कार्ड बदल दिया। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने फिर्यादी का असली कार्ड लेकर नकली कार्ड उनके हाथ में पकड़ा दिया और बाद में असली कार्ड का इस्तेमाल कर उनके बैंक खाते से कुल एक लाख रुपये निकाल लिए। यह घटना जब महेंद्र उडकट को पता चली, तब उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस को घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुए हैं जिनके आधार पर तीनों संदिग्धों की तलाश की जा रही है। आरोपियों की उम्र लगभग 20 से 30 वर्ष के बीच बताई गई है। एक ने लाल टोपी, नीली शर्ट और जीन्स पहनी थी, जबकि अन्य दो के पहनावे का भी विस्तृत विवरण पुलिस ने दर्ज किया है। इस मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक धनराज केदार कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट