
धामणकर नाका पर मेट्रो स्टेशन से गिरा सरिया, ऑटो में बैठे युवक के सिर में घुसा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 05, 2025
- 535 views
भिवंडी। शहर में निर्माणाधीन मेट्रो लाइन-5 के कार्य में घोर लापरवाही सामने आई है। मंगलवार दोपहर धामणकर नाका मेट्रो स्टेशन के नीचे उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक भारी सरिया निर्माण कार्य के दौरान ऊंचाई से सीधे सड़क पर चल रहे ऑटो रिक्शा पर आ गिरा। सरिया ऑटो की छत को भेदता हुआ उसमें बैठे एक यात्री के सिर में जा धंसा।
घटना में घायल व्यक्ति की पहचान 25 वर्षीय सोनू अली के रूप में हुई है, जो विठ्ठल नगर का निवासी है और दिहाड़ी मजदूर के तौर पर कार्य करता है। वह बंजारपट्टी नाका से अंजूर फाटा की ओर शेयर ऑटो में काम की तलाश में जा रहा था। तभी मेट्रो स्टेशन के ऊपर से क्रेन द्वारा उठाया जा रहा सरिया अचानक अनियंत्रित होकर नीचे गिर पड़ा।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि सरिया ऑटो की छत फाड़ते हुए सीधे सोनू अली के सिर में घुस गया। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही नारपोली पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल सोनू को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सरिया जिस प्रकार घायल के सिर में घुसा मिला, उससे दुर्घटना की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस हादसे के बाद स्थानीय नागरिकों में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि मेट्रो निर्माण कार्य में सुरक्षा के पर्याप्त उपाय नहीं किए जा रहे हैं, जिससे आम जनता की जान खतरे में पड़ रही है। नागरिकों ने मांग की है कि संबंधित ठेकेदार और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए जाएं। पुलिस द्वारा मामले की छानबीन जारी है और मेट्रो प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है।
रिपोर्टर