चोरी करने पहुंचे चोर की, चोरों द्वारा चलाई गई गोली से हुई मौत

कैमूर-- जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राधाखाड़ गांव में चोरी करने आया चोर की चोरों द्वारा चलाई गई गोली लगने से हुई मौत। मिली जानकारी के अनुसार की भभुआं सिविल कोर्ट के अधिवक्ता आदित्य सिंह जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राधाखाड़ गांव के निवासी हैं, जिनके घर में मंगलवार की अर्धरात्रि को चोर चोरी करने घुसे थे, चोरों की आहट पाकर घर वाले जाग गए, और शोरगुल मचाए जिसके बाद आसपास के लोग भी जग गए और शोरगुल मचाने लगे, जिसके बाद चोरों की ओर से फायरिंग भी हुई, जिस क्रम में चोर की ही गोली एक चोर को गोली लग गया जिससे मौत हो गई। चोर लाल रंग का शर्ट व काले रंग का हाफ पैंट पहना हुआ है-


वही चोर के दाहिने हाथ की कलाई के उपर बिच्छू का प्रतिबिम्ब गोदना गोदा हुआ है-


घटना की सूचना मिलते ही भभुआं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, भगवानपुर थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंच अनुसंधान में जुटे हुए हैं-


समाचार प्रेषण समय तक चोर की पहचान नही हो पाया है। मौके पर कैमूर अधिवक्ता संघ के सचिव मंटु पाण्डेय, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट