दो शराबी एक बोतल शराब के साथ गिरफ्तार


रोहतास। जिला मुख्यालय नगर थाना सासाराम की पुलिस ने नशे की हालत में दो शराबी को एक बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया। एक वाइक को भी किया जब्त। इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि 1. बसंत कुमार, उम्र-25 वर्ष, पिता-सुरेश सिंह, सा.-वार्ड नंबर-35, ग्राम- सिंशूही, थाना-दरिगाँव, जिला-रोहतास 2. पप्पू कुमार, उम्र-40 वर्ष, पिता-अच्छे सिंह, सा.-तकिया, वार्ड नंबर-03, थाना-सासाराम नगर, जिला रोहतास को नशे की हालत में एक बोतल शराब एवं एक होंडा साइन मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर BR 24AE5536 के साथ पकड़ा गया है अग्रतर करवाई की जा रही है l


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट