अधिवक्ता के मृत्यु उपरांत वेलफेयर कल्याण कोस से उनकी पत्नी को संघ के सचिव द्वारा 100000 रुपए का सौंपा गया चेक

कैमूर-- व्यवहार न्यायालय दिनांक 8 अगस्त सन 2025 को स्वर्गीय अमरेंद्र तिवारी अधिवक्ता की मृत्यु उपरांत वेलफेयर कल्याण कोस से उनकी पत्नी बिंदु मति देवी को एक लाख रुपए का मूल चेक संयुक्त रूप से संघ के महासचिव मंटू पाण्डेय एवम कोषाध्यक्ष अजीत कुमार द्वारा सौंपा गया। महासचिव मंटू पाण्डेय ने बताया की जिला अधिवक्ता संघ भभुआ कैमूर के वरीय अधिवक्ता अमरेंद्र तिवारी का निधन दिनांक 28 जून 2025 हार्ट अटैक आने से सदर अस्पताल भभुआंं में इलाज कराने ले जाने के दौरान हो गई थी । संघ से दाह संस्कार करने के लिए 10000 रूपए पूर्व में भी दिया गया था।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट