
दुर्गावती में ही रहेगा एकलव्य कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र - विधायक
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Aug 10, 2025
- 558 views
संवाददाता श्याम सुंदर पाण्डेय की रिपोर्ट
दुर्गावती(कैमूर)--स्थानीय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बिछियां में स्थित एकलव्य आवासीय कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र एवं कैमूर व्यायाम शाला को बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के प्रभारी निदेशक के पत्र में रामगढ़ प्रखण्ड के महुअर में स्थानांतरित करने के सवाल पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है रविवार को प्रखण्ड के शत्रुघ्न प्लस टू विद्यालय कल्याणपुर में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित रामगढ़ विधायक अशोक कुमार सिंह ने कहा कि विकास के साथ राजनीति नहीं होनी चाहिए। मेरे ऊपर बसपा नेता द्वारा लगाया गया आरोप पूरी तरह बेबुनियाद व मनगढ़ंत है । कहा कि हमने 2018 में व्यायामशाला को आधुनिकीकरण करने के लिए सदन में मामला उठाया था। यह व्यायामशाला शत्रुहरण प्लस टू स्कूल कल्याणपुर के द्वारा संचालित होता था। नामांकित छात्र ,हेडमास्टर व स्थानीय लोग हमसे कहे कि छात्रों को दो तीन किलोमीटर पैदल प्रतिदिन आना जाना पड़ता है। कालेज के पास पर्याप्त भूमि है । जब हम प्रयास किये तो वे लोग विकास की जगह विरोध की राजनीति करने लगे । हम व्यायामशाला को हटाने के कभी पक्षधर नहीं हैं। हम उसके विस्तार के लिए पहल किया था । व्यायामशाला बिछिया में ही रहेगा हम उसके आधरभूत संरचना को विकसित करने के लिए पहल किया था । आज भी हम अपने सवाल पर कायम हैं । राज्य सरकार द्वारा खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए करोड़ो रूपये के आधारभूत संरचना व खेल सामग्री व्यायामशाला में दिया गया है।
रिपोर्टर