नये एसडीपीओ ने किया योगदान
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Aug 11, 2025
- 84 views
रोहतास । जिले के बिक्रमगंज अनुमंडल में सोमवार को नए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) के रूप में आईपीएस संकेत कुमार ने पदभार संभाल लिया। 2022 बैच के इस तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी ने इससे पहले सारण जिले में एएसपी के पद पर अपनी सेवाएं दी हैं और अब बिक्रमगंज में अपराध नियंत्रण व शांति-व्यवस्था बनाए रखने की बड़ी जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई है। पदभार ग्रहण करने के बाद एसडीपीओ संकेत कुमार ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाना तथा अपराध पर पूरी तरह अंकुश लगाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी । क्षेत्र में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं होगी। जनता की सुरक्षा,त्वरित न्याय और पुलिस- जन सहयोग को बढ़ावा देना मेरा संकल्प है। उन्होंने यह भी कहा कि नशा उन्मूलन,सड़क सुरक्षा और युवाओं को अपराध से दूर रखने के लिए विशेष अभियान चलाए जाएंगे। सभी थानों को निर्देश दिया जाएगा कि वे हर शिकायत पर तत्परता और पारदर्शिता के साथ कार्रवाई करें, ताकि लोगों का पुलिस पर भरोसा और मजबूत हो।


रिपोर्टर