
नागरिक सुविधाओं को लेकर एनसीपी (अजित पवार गुट) के युवाओं ने मनपा आयुक्त से की मुलाकात
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 12, 2025
- 255 views
भिवंडी। भिवंडी शहर के प्रभाग समिति क्रमांक 1 के नागरिक लंबे समय से खस्ताहाल सड़कों और बुनियादी सुविधाओं की कमी से परेशान हैं। इन्हीं समस्याओं को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) के युवाओं ने सोमवार को भिवंडी मनपा आयुक्त अनमोल सागर से मुलाकात की और त्वरित समाधान की मांग रखी। स्थानीय नागरिकों के अनुसार, आमपाड़ा सुपर बेकरी और अल्लअब्बास बिल्डिंग के सामने की सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। बरसात में यहां पानी निकासी की व्यवस्था न होने से सड़क पर गंदा पानी जमा रहता है, जिससे आम लोगों और स्कूली छात्रों को कीचड़ और गड्ढों के बीच से गुजरना पड़ता है। इसके अलावा आमपाड़ा रियाज होटल, ताजिया चौक और रबी मेडिकल के आसपास मनपा द्वारा स्ट्रीट लाइट न लगाए जाने से शाम होते ही इलाका अंधेरे में डूब जाता है, जिससे लोगों को असुविधा होती है। इन समस्याओं को लेकर भिवंडी पूर्व विधानसभा क्षेत्र के एनसीपी (अजित पवार गुट) के युवा अध्यक्ष वसीम अंसारी अपने पदाधिकारियों समीर पटेल, सिद्धार्थ गोरे और अबुशमा के साथ शिष्टमंडल लेकर मनपा आयुक्त से मिले। वसीम अंसारी ने आयुक्त को नागरिकों की परेशानियों से अवगत कराया। आयुक्त अनमोल सागर ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान कर नागरिकों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
रिपोर्टर