अलग-अलग दुर्घटना में दो अज्ञात लोगों की मौत

संवाददाता श्याम सुंदर पाण्डेय की रिपोर्ट 

दुर्गावती(कैमूर)-- थाना क्षेत्र के दो जगहों से दो लोगों की दुर्घटना में मौत की खबर मिलने के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है क्योंकि दोनों की पहचान नहीं हो पाई। प्राप्त खबरों के मुताबिक थाना क्षेत्र के कर्मनाशा रेलवे स्टेशन के बगल में ट्रैक से एक अज्ञात व्यक्ति का शव  पुलिस ने बरामद किया। वही राष्ट्रीय राजमार्ग से एक अज्ञात व्यक्ति का शव थाना क्षेत्र के ग्राम दरौली के पुल से पुलिस ने बरामद किया। पुलिस ने बताया कि लगता है किसी अज्ञात वाहन के चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हुई है। दोनों जगहों के शव को इकट्ठा कर आम लोगों से शव को पहचान कराने की पुलिस ने कोशिश किया लेकिन शव का पहचान नहीं हो पाया। पंचनामा  कराने के बाद पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम हेतु भभुआं भेज दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट