
भिवंडी शहर में आवारा स्वानों का आतंक,7 माह में 7 हजार लोगों को श्वानों ने काटा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 16, 2025
- 180 views
सड़क पर झुंड में रहने वाले स्वान राहगीरों को दौड़कर करते है हमला, प्रशासन लाचार
भिवंडी। भिवंडी शहर में इन दिनों आवारा स्वानों ने आतंक मचा रखा है, जो सड़क पर पैदल चलने और वाहनों पर आने जाने वालों को दौड़कर पीछा करते हुए जोरदार हमला कर रहे हैं।जिसके कारण कई इलाकों में दो पहिया वाहन चालक डर कर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते है।पिछले सात माह में पूरे शहरभर में इन स्वानों ने सात हजार लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर चुके है।जिसे लेकर मनपा प्रशासन चुप्पी साधे हुए है।वही स्वानों को पड़ने वाले ठेकेदार के लोग सड़कों और गलियों में यदा कदा दिखाई पड़ते हैं। सही तरह से कुत्तों की धर पकड़ कर नसबंदी यानी निर्बिजीकारण न करने से आवारा कुत्तों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है, जो मानव की सुरक्षा के लिए चिंता का बेहद गंभीर विषय है।
भिवंडी शहर में आवारा स्वान इंसान के लिए विशेष कर बच्चों और महिलाओं के लिए ख़तरा बन गए हैं।कई दिन पहले शहर के दरगाह रोड इलाके में एक आवारा स्वान ने एक ही दिन में 11 लोगों को काट लिया था। एक इमारत में खड़े एक व्यक्ति पर कुत्ते के हमले की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। इसी तरह अशोक नगर में कल्याण रोड से घुसते ही 4 से 5 की झुंड में खड़े आवारा कुत्ते आने जाने वाले वाहनों पर एकाएक अचानक हमला कर देते है।कई बार कुत्तों के हमले से डर कर वाहन चालक सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं।जिसके बाद कई लोगों को यह स्वान काट भी लेते हैं। भिवंडी उपजिला अस्पताल के आंकड़ों के अनुसार, पिछले सात महीनों में भिवंडी में स्वानों के काटने की करीब 7000 घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें जनवरी में 1066, फरवरी में 1042, मार्च में 1104, अप्रैल में 988, मई में 1000, जून में 689 और 15 जुलाई 2025 तक 361और 15 जुलाई से 15 अगस्त के बीच एक हजार से ज्यादा लोग स्वानों के हमलों के शिकार हो चुके है।
पिछले साल भी शहर में आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ने के कारण तत्कालीन कमिश्नर अजय वैद्य ने 12 साल से बंद पड़े कुत्तों की नसबंदी केंद्र को 11 नवंबर 2024 से फिर से खोल दिया था। हैदराबाद की 'वेट्स सोसाइटी फॉर एनिमल वेलफेयर एसोसिएशन' को इस काम के लिए पांच साल का ठेका दिया गया है। इस संस्था को प्रति कुत्ते नसबंदी के लिए 1450 रुपये का भुगतान किया जा रहा है। इस संदर्भ में मनपा स्वच्छता विभाग के प्रमुख फैजल तातली ने बताया कि 11 नवंबर 2024 से 15 जुलाई 2025 के बीच शहर में कुल 3275 स्वानों की नसबंदी की गई और उन्हें रेबीज का टीका लगाया गया।इस नसबंदी केंद्र में 1000 स्वानों के रहने की व्यवस्था है।भिवंडी शहर के इन दिनो आवारा स्वानो की संख्या में बेतहासा वृद्धि हो रही है।जो झुंड में शहर के हर क्षेत्र में दिखाई दे रहे है।मनपा क्षेत्र की खाली सड़कें इन दिनो इनका अखाड़ा बना हुआ है।जो सुनसान में राहगीरों को देखकर न सिर्फ झुंड में उसे दौड़ाकर काटते है।कई बार बचाव के चक्कर में कई लोग गिरकर अपना हाथ पैर तोड़ बैठे।शहर के विभिन्न इलाकों, खासकर झोपड़पट्टियों में आवारा स्वान काफी बढ़ गए हैं।
रिपोर्टर