
नारायण वर्ल्ड स्कूल के अंशु का सीबीएसई राष्ट्रीय बाॅक्सिंग प्रतियोगिता में चयन
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Aug 20, 2025
- 19 views
रोहतास। नारायण वर्ल्ड स्कूल के दसवीं कक्षा के छात्र अंशु कुमार का चयन सीबीएसई राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए किया गया है अब यह छात्र अगली बार होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकेगा।
मंगलवार 19 अगस्त की संध्या को प्राप्त इस समाचार ने विद्यालय परिवार को गर्व से भर दिया जब कक्षा 10वीं के छात्र अंशु के चुने जाने की खबर आई।
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के न्यू एंजल्स सीनीयर सेकेंड्री स्कूल में आयोजित सीबीआई पूर्वी जोन क्लस्टर खेलों की अंडर - 17 की (70-75 किलो) वजन क्षमता वाले बाॅक्सिंग प्रतियोगिता में नारायण वर्ल्ड स्कूल के इस उभरते सितारे ने 480 खिलाड़ियों के विरुद्ध अपने मुक्केबाजी के कौशल को प्रदर्शित कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपनी जगह सुनिश्चित की है। इस प्रतियोगिता के लिए अंशु ने भारतीय खेल प्राधिकरण के हिमाचल प्रदेश बाॅक्सिंग यूनिट में लगभग एक माह का प्रशिक्षण प्राप्त किया था। विद्यालय प्रबंधन ने जानकारी देते हुए बताया कि अंशु विद्यालय के शुरुआती दिनों से ही खेल भावना से अत्यंत प्रभावित रहा है और बाॅक्सिंग को ही वह अपना करियर बनाना चाहता है। अंशु 42 बिहार बटालियन राष्ट्रीय कैडेट कोर सासाराम के अधीन कैडेट के तौर पर भी अपना प्रशिक्षण जारी रखे हुए है। अंशु मानते हैं कि नारायण वर्ल्ड स्कूल और राष्ट्रीय कैडेट कोर ने उसे एक आदर्श खिलाड़ी बनने में पूरा सहयोग और सामर्थ्य प्रदान किया है। अंशु को 42 बिहार बटालियन राष्ट्रीय कैडेट कोर सासाराम के कमांडिंग ऑफिसर, कर्नल धर्मेंद्र सिंह मलिक ने भी शुभकामनाएं दी और यह निर्देशित किया की अंशु को बटालियन की ओर से तीन हजार रुपए की खेल प्रोत्साहन राशि प्रदान किया जाए।
अपनी इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार को आभार व्यक्त करते हुए अंशु ने अपने माता - पिता और विद्यालय की निदेशक डाॅ मोनिका सिंह से प्राप्त विशेष अनुराग को भी इंगित किया और यह स्पष्ट किया कि खिलाड़ी के लिए उसके समाज का सहयोग अति महत्वपूर्ण है।
रिपोर्टर