
जीएनएसयू में फिजियोथेरेपी के आईसीयू इंटरवेंशन पर कार्यशाला संपन्न
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Aug 20, 2025
- 47 views
रोहतास।गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के नारायण इंस्टीट्यूट ऑफ एलाइड हेल्थ साइंसेज़ के फिजियोथेरेपी विभाग द्वारा दो दिवसीय आईसीयू इंटरवेंशन इन फिजियोथेरेपी कार्यशाला का सफल आयोजन आज संपन्न हो गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य गहन चिकित्सा कक्ष में गंभीर मरीजों की देखभाल हेतु उन्नत फिजियोथेरेपी तकनीकों का प्रशिक्षण प्रदान करना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रो. डॉ. नीरज कुमार निदेशक, डॉ. अभिनिश रंजन डीन, डॉ. नरेंद्र कुमार, विभागाध्यक्ष फिजियोथेरेपी और डॉ. विजय पठानिया , आयोजन सचिव की उपस्थिति में हुआ। उद्घाटन समारोह की शुरुआत सरस्वती वंदना और दीप प्रज्ज्वलन से की गई, जिसके बाद शैक्षणिक सत्र प्रारंभ हुए।
पहले दिन अतिथि वक्ता डॉ. सुमंता घोष ने विद्यार्थियों को आईसीयू फिजियोथेरेपी से संबंधित विषयों पर प्रशिक्षण दिया। इसमें वेंटिलेटर हैंडलिंग, मरीजों की आईसीयू में उचित पोज़िशनिंग, श्वसन संबंधी तकनीकें, एम्बुलेटरी तकनीकें और एविडेंस-बेस्ड असेसमेंट जैसे विषय शामिल रहे। इसके साथ ही छात्रों को आईसीयू में हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग भी दी गई।
दूसरे दिन, प्रतिभागियों को विभिन्न उन्नत श्वसन तकनीकों, मोबिलाइजेशन और असेसमेंट विधियों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। इसके बाद आयोजित समापन समारोह में माननीय कुलपति प्रो. डॉ. एम. के. सिंह, डॉक्टर कुमार आलोक प्रताप परीक्षा नियंत्रक , भूपेन्द्र नारायण सिंह (पीआरओ, जीएनएसयू) डॉ. अभिनिश रंजन डीन, प्रो. (डॉ.) नीरज कुमार डायरेक्टर और डॉ. नरेंद्र कुमार विभागाध्यक्ष फिजियोथेरेपी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।
समापन सत्र के दौरान प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए कार्यशाला का समापन डॉ. विजय पठानिया (आयोजन सचिव) के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
इस कार्यशाला में स्नातक फिजियोथेरेपी छात्र-छात्राओं, इंटर्न्स और संकाय सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय में आईसीयू फिजियोथेरेपी प्रैक्टिस को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ।
रिपोर्टर