
एक वारंटी तो दो शराब सेवन के मामले में किए गये गिरफ्तार
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Aug 20, 2025
- 8 views
रोहतास। जिले के चेनारी पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत सधन छापेमारी अभियान चलाकर अलग-अलग जगहों से भिन्न भिन्न मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले मामले में मंगलवार की रात पुलिस ने एक वारंटी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है इस संबंध में थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया की इश्तिहार वारंटी विनोद पासवान पिता बंगाली पासवान ग्राम लोधी थाना चेनारी जिला रोहतास को गिरफ्तार किया गया है उक्त पर माननीय न्यायालय से वारंट निर्गत किया गया था एवं उक्त के विरुद्ध इश्तिहार भी चस्पा दिया गया था। गुप्त सूचना मिलने के अधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उक्त इश्तिहार वारंटी को धर दबोचा। वहीं दूसरे मामले में शराब सेवन कर हो हंगामा करने के आरोप में चेनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत डोइयां ग्राम निवासी स्वर्गीय बद्री साह राम के 50 वर्षीय पुत्र श्री भगवान साह एवं स्वर्गीय मोहन राम के 51 वर्षीय पुत्र विनोद राम को नशे के हालत में गिरफ्तार किया गया है उक्त तीनों के विरूद्ध कागजी कार्रवाई पूरा कर माननीय न्यायालय में पेशी हेतु भेज दिया है। थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने शराब सेवन एवं शराब की बिक्री करने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा की थाना क्षेत्र अंतर्गत शराब सेवन, शराब बिक्री, शराब परिवहन एवं शराब कारोबार में संलिप्त रहने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई व सघन तलाशी व छापेमारी अभियान जारी रहेगा।
रिपोर्टर