
गया से दिल्ली स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Aug 20, 2025
- 13 views
रोहतास। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है । यात्रियों की मांग एवं इस ट्रेन की उपयोगिता को देखते हुए इनके परिचालन अवधि में किया गया विस्तार ।
गाड़ी सं. 03697 गया-दिल्ली स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब गया से 23.08.2025 से 15.09.2025 तक रविवार एवं गुरूवार को छोड़कर सप्ताह के शेष पांच दिन चलायी जाएगी ।
गाड़ी सं. 03698 दिल्ली-गया स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब आनंद विहार से 24.08.2025 से 16.09.2025 तक सोमवार एवं शुक्रवार छोड़कर सप्ताह के शेष पांच दिन चलायी जाएगी ।
गाड़ी सं. 02397 गया-आनंद विहार स्पेशल के परिचालन अवधि में 01 फेरे का विस्तार करते हुए इसे गया से 24.08.2025 को (रविवार) भी चलायी जाएगी ।
गाड़ी सं. 02398 आनंद विहार-गया स्पेशल के परिचालन अवधि में 01 फेरे का विस्तार करते हुए इसे आनंद विहार से 25.08.2025 को (सोमवार) भी चलायी जाएगी ।
रिपोर्टर