कल्याण में मूसलाधार बारिश से जलजमाव, प्रशासन और जनप्रतिनिधि सक्रिय

कल्याण। पिछले दो दिनों से जारी मूसलधार बारिश ने शहर के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति पैदा कर दी है। पिशवाली प्रभाग क्षेत्र में 50-50 ढाबा के पीछे स्थित सनराइज स्कूल परिसर में लगभग दो फीट पानी भर जाने से नागरिकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। वही विट्ठालवाड़ी के साईं नगर परिसर में भी जल जमाव से सभी परेशान हो गए ।

स्कूल परिसर में दो फीट पानी

पिसवली प्रभाग क्षेत्र के 50-50 ढाबा के पीछे स्थित सनराइज स्कूल परिसर में लगभग दो फीट पानी भर गया। इससे स्कूल के संचालन में बाधा आई और आसपास के नागरिकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्थानीय नागरिक ने बताया, हर साल बारिश में यही हाल होता है। स्कूल और आसपास की गलियां तालाब जैसी हो जाती हैं। बच्चों और बुजुर्गों को निकलना मुश्किल हो जाता है।

विठ्ठलवाड़ी में चालों तक पहुंचा पानी

विठ्ठलवाड़ी के साईं नगर परिसर में भी भारी जलजमाव की स्थिति बनी रही। बारिश का पानी नालों से बाहर आकर चालों तक पहुंच गया। वहीं स्थानिको का कहना है नाले की सफाई ठीक से नहीं होती, इसलिए बारिश आते ही पानी घरों में घुसने लगता है। छोटे बच्चों और महिलाओं को सबसे ज्यादा दिक्कत होती है।

अधिकारियों ने किया निरीक्षण

नागरिकों की शिकायत पर कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका (KDMC) के आई-वार्ड अधिकारी चंद्रकांत जगताप, डिप्टी इंजीनियर संतोष ठाकुर और दत्ता शंकर मोरे तत्काल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने माना कि स्थायी समाधान के लिए नाले की नई और मजबूत व्यवस्था बनानी होगी, जिसके लिए विशेष निधि आवश्यक है।

विधायक ने दिलाया आश्वासन

स्थिति की जानकारी मिलते ही कल्याण ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश मोरे भी सक्रिय हुए। उन्होंने कहा, नागरिकों की परेशानी मेरी भी परेशानी है। मैं जल्द से जल्द निधि उपलब्ध कराऊंगा और इस समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। 

शिवसेना पदाधिकारी भी उतरे मैदान में

विठ्ठलवाड़ी के साईं नगर में जलभराव की सूचना मिलते ही शिवसेना के उत्तर भारतीय विभाग कल्याण शहर प्रमुख सी. पी. मिश्रा, शाखा प्रमुख बिर्रजे, उपविभाग प्रमुख वशिष्ठ पाण्डेय, महिला शाखा प्रमुख संगीता सोनवने, शीतल कहार और कांबले मौके पर पहुंचे। पदाधिकारी सी. पी. मिश्रा ने कहा, “हम नागरिकों के साथ खड़े हैं। प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए ताकि बारिश से लोगों की मुसीबतें कम हों।”

शहर में चिंता का माहौल

लगातार हो रही बारिश से कल्याण शहर के कई अन्य प्रभाग क्षेत्रों में भी जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। नागरिकों को यातायात बाधाओं और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि प्रशासन और जनप्रतिनिधि दोनों ही मोर्चे पर सक्रिय हैं और जल्द समाधान का आश्वासन दे रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट