20 सूत्री की प्रखंड अध्यक्ष ने किया सदस्यों के साथ बैठक

संवाददाता सूचित पांडेय की रिपोर्ट 

रामपुर (कैमूर)--  बुधवार को 20सूत्री अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सभी सदस्यों के साथ बैठक 20सूत्री कार्यालय रामपुर प्रखंड परिसर में की गई। जिसमें सभी सदस्यों के द्वारा पारित किया गया कि अगली बैठक में सभी पदाधिकारी उपस्थित रहें, यदि नहीं आएंगे तो जिला पदाधिकारी कैमूर, मुख्यमंत्री बिहार सरकार, एवं राज्यपाल बिहार सरकार के पास 20सूत्री की बैठक की प्रोसिडिंग बुक प्रतिलिपि भेज दी जाएगी ।साथ ही प्रखंड परिसर में सार्वजनिक चंपाकल एवं शौचालय की व्यवस्था तत्काल 31/08 /2025 तक कराया जाए। दूसरी बात कार्यालय के समीप एक चंपाकल एवं शौचालय की व्यवस्था तत्काल कराया जाए। 

इस 20सूत्री कार्यालय में  रामपुर प्रखंड से गरीब तपके के लोग अपनी समस्याओं को लेकर दर्जनों लोग  भूमि से संबंधित दाखिल खारिज, नामांतरण नहीं होने एवं आपूर्ति विभाग में योग्य लाभुक का राशन कार्ड से नाम कटना एवं आयोग लोगों का नाम राशन कार्ड में जोड़ना एवं राशन कार्ड में नाम रहने और आयुष्मान कार्ड नहीं बनने को लेकर आवेदन अध्यक्ष महोदय जी को दिया गया। अध्यक्ष महोदय जी द्वारा तुरंत अंचलाधिकारी रामपुर एवम् आपूर्ति पदाधिकारी रामपुर को फोन कर दर्जनों ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया की तत्काल हीं आपके  कार्यों का निष्पादन कराया जाएगा।

इस बैठक में उपस्थित 20सूत्री सदस्य शत्रुघ्न सिंह, रविंद्र मिश्रा ,मनोज कुमार गुप्ता, भारत पासवान, सुरेंद्र त्यागी, लक्ष्मण राम ,बलजीत सिंह कुशवाहा, शिवपूजन बिंद,आशा देवी, मीरा देवी आदि दर्जनों ग्रामीण लोग 20सूत्री कार्यालय उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट