
भिवंडी के शिशु को मिलेगा मुफ्त हृदय ऑपरेशन, पूर्व नगरसेवक की पहल
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 24, 2025
- 180 views
भिवंडी। भिवंडी शहर के सागर दोडम की पांच माह की मासूम बच्ची के दिल में छिद्र होने की गंभीर बीमारी का इलाज अब मुफ्त में किया जाएगा। भिवंडी मनपा के ज्येष्ठ नगरसेवक संतोष शेट्टी अण्णा के हस्तक्षेप पर यह पहल संभव हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बच्ची की हालत जानने के बाद उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, सांसद डॉ.श्रीकांत शिंदे, उपमुख्यमंत्री वैद्यकीय मदत कक्ष प्रमुख मंगेश चिवटे और डॉ.श्रीकांत शिंदे फाउंडेशन ने त्वरित मदद का आश्वासन दिया। इसके तहत ठाणे के सुप्रसिद्ध ज्युपिटर हॉस्पिटल में बच्ची की जांच कराई गई। डॉक्टरों ने 2-डी इको जांच के बाद ऑपरेशन की ज़रूरत बताई, इसकी पहल करते हुए उपमुख्यमंत्री शिंदे और सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे के मार्गदर्शन में शिवसेना वैद्यकीय मदत कक्ष के माध्यम से यह जटिल ऑपरेशन पूरी तरह निशुल्क किया जाएगा। परिवार ने इस मदद के लिए शिंदे परिवार और डॉक्टरों का आभार जताते हुए कहा कि आर्थिक तंगी के कारण इलाज संभव नहीं हो पा रहा था, लेकिन अब उनकी बच्ची को नया जीवन मिल सकेगा। यह कदम एक बार फिर साबित करता है कि जब राजनीति समाजसेवा से जुड़ती है, तो जरूरतमंदों के जीवन में उम्मीद की नई किरण जगाती है।
रिपोर्टर