
सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी समेत तीन की मौत
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Aug 25, 2025
- 42 views
रोहतास। जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर रविवार की शाम एक सड़क हादसे में दो महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। बाइक सवार तीनों लोग मोहनियां से सासाराम लौट रहे थे, तभी शिवसागर के समीप एक अज्ञात वाहन ने बाइक को रौंद डाला, जिसमें दो लोगों की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई, जबकि एक महिला ने सदर अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना शिवसागर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 19 की बताई जाती है।
बताया जाता है कि मृतक शंकर बिंद अपनी पत्नी प्रियंका देवी एवं अपनी साली मीना देवी के साथ कैमूर जिले के मोहनिया से सासाराम लौट रहे थे, तभी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें रौंद डाला। तीनों मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वनरसिया गांव के निवासी हैं।
वहीं सड़क दुर्घटना में एक हीं परिवार के तीन लोगों की मौत होने से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलते हीं सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। घटना को लेकर मृतक मीना देवी के पति का कहना है कि उसकी पत्नी अपनी बड़ी बहन प्रियंका देवी एवं अपने जीजा शंकर बिंद के साथ मोहनिया से अपने गांव लौट रही थी, लेकिन इसी दौरान तीनों हादसे का शिकार हो गए।
इधर सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते हीं तत्काल घटनास्थल पर शिवसागर थाने की पुलिस पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर भेज दिया। मामले में शिवसागर थानाध्यक्ष रितेश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर एक सड़क हादसे में दो लोगों की घटना स्थल पर हीं मौत हुई है, जबकि एक घायल महिला अस्पताल ले जाने के क्रम में मर गई। उन्होंने बताया कि फिलहाल पंचनामा तैयार कर तीनों शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और पुलिस मामले में अग्रतर कार्रवाई कर रही है।
रिपोर्टर