गणेशोत्सव से पहले भिवंडी पुलिस का बड़ा प्रहार

सात तड़ीपार अपराधी गिरफ्तार, धारदार हथियार भी जब्त


भिवंडी। गणेशोत्सव के मौके पर शहर में किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए भिवंडी पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं। त्योहार से पहले चलाए गए विशेष अभियान के तहत पुलिस ने सात कुख्यात तड़ीपार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से कई के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। पुलिस ने उनके पास से धारदार चाकू और अन्य हथियार भी बरामद किए हैं।

सूत्रों के मुताबिक, पिछले दो दिनों से ठाणे पुलिस उपायुक्त परिमंडल-2 के भिवंडी पुलिस  उपायुक्त शशिकांत बोराटे के मार्गदर्शन में नारपोली,भिवंडी शहर, शांतिनगर, भोईवाडा और निजामपुरा पुलिस थाने की सीमाओं में गश्ती अभियान तेज किया गया था। इसी दौरान अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर सात अपराधियों को धर दबोचा गया। नारपोली पुलिस ने साठेनगर निवासी विकास उर्फ शेंग्या मुकुंद धोत्रे को पकड़ा। भिवंडी क्राइम यूनिट-2 की टीम ने नवी बस्ती से चाकू के साथ आसीफ मलिक बागवान को गिरफ्तार किया,शांतिनगर पुलिस ने टेमघर पाडा निवासी राजेश सखाराम सरोदे और गायत्री नगर पहाड़ी क्षेत्र से साजीद उर्फ साजो महमूद खान को हिरासत में लिया। इसके अलावा भोईवाडा पुलिस ने माधव नगर धामणकर नाका निवासी ओसामा महफुज खान को दबोचा। निजामपुरा पुलिस ने खोणी गांव से आलोक रामकृपाल त्रिपाठी को गिरफ्तार किया। वहीं, शिवाजी चौक से बोरपाडा निवासी जयेश रामदास तडका को भी पुलिस ने पकड़ लिया। बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ये तड़ीपार अपराधी शहर और आसपास के इलाकों में सक्रिय हैं। इसके बाद पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई कर इन्हें दबोच लिया। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से धारदार चाकू और अन्य हथियार बरामद किए गए। अधिकारियों ने बताया कि गणेशोत्सव के दौरान बड़ी संख्या में लोग भिवंडी में जुटते हैं। ऐसे माहौल में अपराधी तत्वों की मौजूदगी से शांति-व्यवस्था बिगड़ने का खतरा था। इसी वजह से विशेष अभियान चलाया गया। गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। शहर में गणेशोत्सव के मद्देनज़र भारी पुलिस बंदोबस्त किया गया है। गश्ती दलों की संख्या बढ़ाई गई है और संवेदनशील इलाकों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। पुलिस का कहना है कि त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जाए, इसके लिए हर स्तर पर सख्ती बरती जा रही हैl।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट