भिवंडी के पूर्णा गांव में मटका जुआ अड्डा ध्वस्त, तीन आरोपी गिरफ्तार

मराठी स्कूल के पास छापेमारी; नकद और पर्चियां जब्त, ग्रामीण इलाकों तक फैला मटका माफ़िया का जाल


भिवंडी। भिवंडी के पूर्णा गांव में पुलिस ने सोमवार देर रात मटका जुआर माफ़िया पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अड्डा ध्वस्त कर दिया। नारपोली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 1,760 रूपये नकद और जुए की पर्चियां बरामद कीं। यह कार्रवाई महाराष्ट्र जुगार अधिनियम के तहत दर्ज की गई है।

गिरफ्तार आरोपियों में प्रशांत हिना पानीखग्रही (29), किसन उमाशंकर पाटिल (54) और श्रीरंग काशीनाथ शिंदे (59) शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक यह लोग लंबे समय से पूर्णा गांव और आसपास के इलाकों में मटका जुआ संचालित कर रहे थे। अड्डा मराठी स्कूल परिसर के पास एक किराना स्टोर के पीछे चलता था, जहां ग्राहक नकद देकर अंकों पर दांव लगाते थे और यहीं पर पर्चियों में हिसाब-किताब दर्ज होता था।स्थानीय नागरिकों का कहना है कि भिवंडी शहर ही नहीं बल्कि कस्बों और गांवों तक मटका जुआर माफ़िया का गहरा असर है। छोटे व्यापारी, मजदूर और बेरोजगार युवक इस जुए की चपेट में आकर बर्बादी की राह पर जा रहे हैं। कई परिवार इस अवैध धंधे की वजह से टूट चुके हैं, लेकिन माफ़िया का खौफ इतना है कि लोग शिकायत करने से डरते हैं।पूर्णा गांव में हुई इस कार्रवाई ने साफ कर दिया है कि मटका जुआ का नेटवर्क शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक फैला हुआ है। अब देखना होगा कि पुलिस की यह मुहिम कितनी दूर तक जाती है और कितने बड़े चेहरों का पर्दाफाश होता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट