भिवंडी में अवैध बिजली कनेक्शन का भंडाफोड़, हजारों यूनिट चोरी का खुलासा

शांति नगर इलाके में छापेमारी; दो मामलों में लाखों रुपये की बिजली चोरी उजागर, आरोपी फरार


भिवंडी। भिवंडी के शांतिनगर इलाके में टोरेंट पॉवर की कार्रवाई में अवैध बिजली चोरी का बड़ा मामला सामने आया है। मंगलवार को की गई इस छापेमारी में दो अलग-अलग मामलों में संगठित तरीके से बिजली चोरी किए जाने का खुलासा हुआ। हालांकि आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं, लेकिन उनके खिलाफ  बिजली अधिनियम 2003 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। 

पहले मामले में आरोपी अहमद अली मंसूर अंसारी जमील शेख अपने अंसार नगर स्थित शफीक अपार्टमेंट के फ्लैट से सीधे तार जोड़कर लंबे समय से बिजली का उपयोग कर रहा था। जांच में सामने आया कि इस कनेक्शन से घरेलू कामकाज और उपकरण चलाए जा रहे थे। टोरेंट पॉवर की उड़ान टीम ने मौके पर जब अवैध कनेक्शन पकड़ा, तो चोरी की गई बिजली की कीमत करीब 2,68,444 रूपये आँकी गई, जो लगभग 8,371 यूनिट के बराबर है। दूसरे मामले में आरोपी रहेमान अंसारी और उसके साथियों ने 60 फुट रोड, फातमा नगर स्थित अपने गोडाउन से अवैध कनेक्शन खींच रखा था। महीनों से मिनी सेक्शन पीलर और अन्य उपकरण इस चोरी की बिजली से चलाए जा रहे थे। इस मामले में चोरी की कीमत लगभग 51 हजार रूपये आँकी गई है।पुलिस सूत्रों के अनुसार, भिवंडी और आसपास के क्षेत्रों में बिजली चोरी का धंधा बड़े पैमाने पर चलता है। कई कारोबारी और मकान मालिक संगठित गिरोहों की मदद से अवैध कनेक्शन लेकर टोरेंट पॉवर कंपनी को लाखों रुपये का नुकसान पहुंचा रहे है।बिजली विभाग की कार्रवाई का मकसद इस अवैध कारोबार की कमर तोड़ना है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट