नारायण वर्ल्ड स्कूल की मेजबानी में कबड्डी के हुनरबाज धड़काएंगे बिहार


रोहतास | जिले के जमुहार स्थित नारायण वर्ल्ड स्कूल के आतिथ्य में गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय खेल परिसर में आगामी 13 सितंबर से शुरू हो‌ रहे सीबीएसई राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता को लेकर आयोजित पत्रकार वार्ता में संस्थान के आयोजकों ने इस राष्ट्रीय आयोजन से संबंधित तैयारियों तथा विशेष बिंदुओं पर प्रेस को अवगत कराया।


 आयोजकों ने कहा कि पहला पंगा बिहार से ट्रेंडिंग हैष्टैग और देखअ् जिगरा जमुहार के पंच लाइन पर 20 क्लस्टरों के 14, 17 तथा 19 आयु वर्गों के तीन श्रेणियों में विभक्त सीबीएसई खेलों के इस राष्ट्रीय आयोजन में तीस हजार राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सीबीएसई स्कूलों के 850 से अधिक कबड्डी के सितारे शिरकत करेंगे। देश के‌ तमाम राज्यों से प्रतिभाग करने आ रहे खिलाड़ियों की मौजूदगी से नारायण वर्ल्ड स्कूल तथा गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय परिसर भारत दर्शन की अनोखी लालिमा प्रकाशित करेगा। अंतरराष्ट्रीय स्थानों में आबुधाबी तथा कुवैत की टीमों के प्रतिभाग की सरगर्मी से स्थानीय टीमें काफी उत्साहित हैं।

कार्यक्रम सारिणी के अनुसार 12 सितंबर की संध्या 4 बजे से प्रस्तावित स्वागत सह सांस्कृतिक कार्यक्रम में 50 से अधिक सीबीएसई द्वारा नामित रेफरी तथा लगभग 150 से अधिक कोच सह टीम मैनेजरों के‌ साथ‌ सभी प्रतिभागी खिलाड़ी अपनी औपचारिक उपस्थिति दर्ज करा लेंगे। 13 सितंबर सुबह 7 बजे से मशाल प्रज्ज्वलन सह मार्च पास्ट कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तथा सीबीएसई अधिकारियों की उपस्थिति में इस राष्ट्रीय खेल का औपचारिक उद्घाटन किया जाना सुनिश्चित है। इस आयोजन के‌ उपरांत कबड्डी की प्रतियोगिता शुरू हो‌ जाएगी। 17 सितंबर के‌ दोपहर 3 बजे तक इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता को पूर्ण कर लिया जाएगा जिसके उपरांत संध्या 4 बजे से विजेता एवं उपविजेता टीमों को एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के मंच से उन्हें पुरस्कृत कर मुख्य अतिथि द्वारा सभी का शिष्ट अभिनंदन के साथ‌ उन्हें विदा किया जाएगा।

बिहार की इस प्रथम मेजबानी को‌ खिलाडियों के दृष्टिकोण से यादगार बनाने के लिए मेजबान संस्थान नारायण वर्ल्ड स्कूल ने विशेष ध्यान रखते हुए सासाराम एवं डिहरी रेलवे स्टेशन पर विद्यालय की विशेष प्रतिनिधि मंडल को 24 घंटों की तैनाती के साथ जिम्मेदारी दे रखी है। खिलाड़ियों के आवागमन को सुगम बनाने के लिए विद्यालय द्वारा सुरक्षित वाहन व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।

प्रेस वार्ता में शामिल मेजबान संस्थान की ओर‌ से आशा व्यक्त करते हुए, संस्थान के सचिव गोविन्द नारायण सिंह ने सभी से इस मेजबानी को सफल बनाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि उनका संस्थान इस आयोजन और बिहार में इसकी प्रथम मेजबानी का एक निमित्त सहायक मात्र है और जब पूरा बिहार और विशेषकर जमुहार इसकी अगुवाई में शामिल हो‌ जाएगा तभी “देखअ् जिगरा जमुहार के” इस भूमिका का भाव स्पष्ट होगा। वार्ता में उपस्थित विद्यालय की निदेशक डाॅ मोनिका सिंह, एन एम सी एच के प्रबंध निदेशक त्रिविक्रम नारायण सिंह ने संयुक्त रूप से इस मेजबानी को लेकर तैयारियों की विस्तृत रुपरेखा साझा की और इसके सफल आयोजन हेतु सभी की सहभागिता निवेदित की। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य उपांशु कुमार सिन्हा, नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के महाप्रबंधक संचालन उपेन्द्र कुमार सिंह , सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी भूपेन्द्र नारायण सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट